2015-10-01

तब ... - 27.06.2015.

...जब आपकी ३+६ घंटे की उड़ान और ३० घंटे की रेल यात्रा ख़त्म हुई हैं...
...जब आप को दो दिन गुज़रने के बाद नहाने का मौका मिलता है लेकिन जो ठंडा पानी नल से आ रहा है वह भी ठंडा नहीं है...
...जब आपके शारीर पर नहाने के बाद तुरंत पसीना आने लगता है...
...जब आप एसी नहीं खोलते क्योंकि उसके किसी भी टॉप आपको ज़ुकाम दें...
...जब सर्वत्र आदमी छोटे घाघरा पहनकर आते-जाते हैं...
...जब आप गले से टखने तक कपड़े पहनकर समुद्र में जाते हैं...
...और जब इंडोलोग्य कोर्स के दूसरे साल के बाद भी लिपि और भाषा फिर से चीनी जैसी लगती हैं...
...तभी आपको पक्का समझ में आएगा की आप तमिल नाडु पहुँच चुके हैं। :-D
सब को वणक्कम (यह है तमिल भाषा में नमस्कार), अगले २ महीने में मैं चेन्नई से लिखूँगी।  
पढ़िएगा।  :-)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें